मातृभूमि पर 10 लाइन | 10 Lines on My Motherland in Hindi | 2021
मातृभूमि पर 10 लाइन
- हर मानव अपनी मातृभूमि से अत्यधिक प्यार करता है और उसे माँ का दर्जा देता है।
- हमारी मातृभूमि और माँ हमारे लिए स्वर्ग से भी बढ़कर है।
- इसने हमें जन्म दिया और इसकी मिट्टी में हम खेल-कूद कर बड़े हुए।
- इसके अन्न-जल से हमारा पालन-पोषण होता है।
- मातृभूमि हमें अपने मातृत्व की छाया में बड़ा करती है और कई प्राकृतिक विपत्तियों से हमारी रक्षा करती है।
- इसी मातृभूमि पर राम, रहीम, कबीर, कृष्ण, नानक आदि संत-महात्मा पैदा हुए।
- मातृभूमि ने हमें पेड़-पौधे, पहाड़-नदियां, जड़ी-बूटियां आदि उपहार में दिए हैं। ये सब न होते तो किसी का जीना संभव न होता।
- इसी मातृभूमि पर ताज महल, लाल किला, सारनाथ, शिमला, मसूरी आदि स्थल है। जिसको देखने पर्यटक दूर देशों से आते हैं और इसकी तारीफों को करते थकते नहीं।
- हमारी मातृभूमि जीते जी हमें जननी की तरह पालती है और मृत्यु होने के पश्चात वहीं उसके पार्थिक शरीर को अपने अंदर समेट लेती है।
- हमें अपनी मातृभूमि की रक्षा के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर करने के लिए हमेशा तैयार रहना चाहिए।
WATCH VIDEO
Comments
Post a Comment