मातृभूमि पर 10 लाइन | 10 Lines on My Motherland in Hindi | 2021

मातृभूमि-पर-10-लाइन

 

मातृभूमि पर 10 लाइन



  1. हर मानव अपनी मातृभूमि से अत्यधिक प्यार करता है और उसे माँ का दर्जा देता है।
  2. हमारी मातृभूमि और माँ हमारे लिए स्वर्ग से भी बढ़कर है।
  3. इसने हमें जन्म दिया और इसकी मिट्टी में हम खेल-कूद कर बड़े हुए।
  4. इसके अन्न-जल से हमारा पालन-पोषण होता है।
  5. मातृभूमि हमें अपने मातृत्व की छाया में बड़ा करती है और कई प्राकृतिक विपत्तियों से हमारी रक्षा करती है।
  6. इसी मातृभूमि पर राम, रहीम, कबीर, कृष्ण, नानक आदि संत-महात्मा पैदा हुए।
  7. मातृभूमि ने हमें पेड़-पौधे, पहाड़-नदियां, जड़ी-बूटियां आदि उपहार में दिए हैं। ये सब न होते तो किसी का जीना संभव न होता।
  8. इसी मातृभूमि पर ताज महल, लाल किला, सारनाथ, शिमला, मसूरी आदि स्थल है। जिसको देखने पर्यटक दूर देशों से आते हैं और इसकी तारीफों को करते थकते नहीं।
  9. हमारी मातृभूमि जीते जी हमें जननी की तरह पालती है और मृत्यु होने के पश्चात वहीं उसके पार्थिक शरीर को अपने अंदर समेट लेती है। 
  10. हमें अपनी मातृभूमि की रक्षा के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर करने के लिए हमेशा तैयार रहना चाहिए।

WATCH VIDEO 


Comments

Popular posts from this blog

मेरा प्यारा भारत पर निबंध | Essay on Mera Pyara Bharat in Hindi | Mera Pyara Bharat par Nibandh | 2021

समय का सदुपयोग पर अनुच्छेद | Paragraph on Proper Utilization of Time in Hindi | Samay Ka Sadupyog par Anuched Hindi me

प्रदूषण की समस्या और समाधान पर निबंध (250 शब्दों में) | Pradushan ke Samasya aur Samadhan par Nibandh | Essay on Problem and Solution of Pollution in Hindi